जनपद में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने की उठी मांग।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के यमुना घाटी में 18से 45वर्ष के लोगों को टीकाकरण में हो रही असुविधा के चलते भाजपा नेता संजय थपलियाल ने नये टीकाकरण केंद्र बनाने की मांग उठाई है। संजय ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को एक पत्र लिखा है और कि लोगों को टीकाकरण के लिये 50किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है जो ज्यादा है, भाजपा नेता संजय थपलियाल ने मांग की है कि जिला प्रशासन नौगांव के न्याय पंचायत तियां में राजकीय इंटर कालेज कलोगी को कोविड 19टीकाकरण सेटंर बनाये और गोडर डामटा क्षेत्र में अलग कोविड टीकाकरण केंद्र बनाये, संजय ने डीएम को लिखे अपने पत्र में आमजनमानस की चिंता जाहीर की है।
संजय ने बताया कि वह विगत सप्ताह गांव में कोविड सुरक्षा को लेकर 300मास्क और 100के आसपास सेनेटाईजर बांट चुके हैं और लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं।