January 5, 2026

News India Group

Daily News Of India

क्वीन आँफ मसूरी – हम सब एक है ग्रुप द्वारा डांडिया उत्सव में महिलाओं ने किया डांस

1 min read

मसूरी । क्वीन आँफ मसूरी – हम सब एक है ग्रुप द्वारा डांडिया उत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया , डांडिया नृत्य में 13 ग्रुपों के सौ सदस्यों ने डांस में प्रतिभाग किया ।

कुलड़ी के राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित क्वीन आँफ मसूरी – हम सब एक है ग्रुप द्वारा डांडिया नृत्य प्रतियोगिता मेंं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने प्रतिभाग किया , कार्यक्रम की आयोजक पुष्पा पडियार और रेनू अग्रवाल ने बताया कि शहर की महिलाओं ने क्वीन आँफ मसूरी-हम सब एक है ग्रुप बनाया और मिलकर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। बताया कि डांडिया नृत्य में 13 ग्रुपों में शिरकत की , इस तरह का कार्यक्रम पहली बार शहर में आयोजित किया गया है, डांडिया नृत्य में पहली बार डांडिया नृत्य के साथ ही गढ़लवाली नृत्य भी आयोजित किया गया इसमें सभी लोगों ने प्रतिभाग किया , गढ़वाली नृत्य को लेकर महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया । बताया कि डांडिया नृत्य कार्यक्रम में वरिष्ठ महिलाओं ने भी शिरकत की । डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में बीना अग्रवाल, अर्चना सिंघल और मनीषा अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई है । इस मौके पर शाँपिग के लिए दीपावली स्पेशनल दुकानें लगाई गई इसमें महिलाओं ने जमकर खरीददारी की है। इस अवसर शानू वर्मा, अमित सिंघल, अनु हांडा ,नरेन्द्र पडियार, सारिका अग्रवाल, अमित सिंगला, फाउंडर्स मेंबर उमा गुप्ता, रेणु अग्रवाल , पुष्पा पडियार, अर्चना गोयल, नमिता कुमाई, ममता भाटिया, जगजीत कुकरेजा, सरिता पंवार, शीतल गोयल, शिखा गोयल, निम्मा राणा , नूतन राणा , मंजू शर्मा, रीता खुल्लर सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

More Stories

You may have missed