कास्तकारों को फसल उचित दाम मिलेगा- जिलाधिकारी
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद की परंपरागत फसल मंडुवा व झंगोरा को अब उचित दाम मिल सकेगा। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अंतर्गत जिले में कार्यरत 8 सहकारी समितियों द्वारा 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक मंडुवा व झंगोरा क्रय किया किया जाएगा। इस हेतु जनपद में नेताला, मातली, पुजार गांव,गैंवला,चिन्यालीसौड़,नगाण गांव, देवदुंग,नैटवाड़ में मंडुवा व झंगोरा खरीद केंद्र बनाया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया कि उत्तराखंड सहकारी संघ द्वारा चालू खरीफ फसल हेतु मंडुवा रू 2000 प्रति कुंतल व झंगोरा रू2500 प्रति कुंतल न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर कृषकों में परंपरागत कृषि के प्रति रुचि बनी रहेगी। तथा जनपद के कृषक इसका लाभ उठा सकेंगे।