सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपे कोविड किट।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रदेश में कोरोना महामारी के दौर Youth for Seva की ओर से कोविड किट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में डाॅ निधि रावत को सौंपे गये।
यह किट भाजपा नेता संजय थपलियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को दिये,संजय ने बताया कि यह किट कोरोना पेसेन्ट को दिये जाने वाली कोविड किट है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में जाकर सौंपी और भविष्य में भी Youth For Seva की ओर से अन्य जरुरी सामान भी उपलब्ध करने के प्रति सहमति जताई। संजय ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को दस कोविड किट सौंपे गये हैं।
भाजपा नेता संजय भी लगातार कोरोना संक्रमण के राहत और बचाव के लिये लगातार मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।