December 3, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियो को लेकर परिषद के चेयरमैन और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा, प्रबंध निदेशक को दिए निर्देश।

नई दिल्ली : राज्य कृषि विपणन बोर्डो की राष्ट्रीय परिषद के चेयरमैन और उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में कौसांब के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला के संबंध में समीक्षा बैठक की।
कौसांब के चेयरमैन गणेश जोशी ने प्रबंध निदेशक जेएन यादव को निर्देशित किया कि 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मसूरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि देश के अन्य राज्यों से आने वाले सभी महानुभाव के आवागमन की व्यवस्था, उनके ठहरने का उचित प्रबंध सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए।
विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास फ़ोकस है कि देश में मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाया जाए। इसी को लेकर कौसाम ने मोटे अनाज के पोटेंशियल और अपॉर्चुनिटी विषय पर दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मसूरी में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है।
बैठक में कौसांब के प्रबंध निदेशक जेएस यादव, सलाहकार गिरीश बलूनी, हनुमंत यादव, चंदन भल्ला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *