यमुना घाटी में कांग्रेस का चुनावी मंथन, विधायक राजकुमार की भाजपा सदस्यता पर कांग्रेस का थैंक्यू।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुना घाटी के नौगांव में कांग्रेस की जिला कमेटी की बैठक हुई, बैठक राजेद्र राणा की अध्यक्षता में जो बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सकल चंद ने बैठक में बताया कि कांग्रेस विचारों का सागर है और विधायक राजकुमार के भाजपा में जाने यहां कोई फर्क नहीं पड़ता, दुसरी ओर वक्ताओं ने बताया कि विधायक राजकुमार ने पिछले चार सालों से कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है, कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पुरोला विधानसभा में कांग्रेस मजबूत है और जिस प्रत्याशी को टिकट दिया जायेगा कांग्रेस उसी नेता का समर्थन करेगी।
बैठक में पूर्व जज जयदेव शाह भी मौजूद थे और जयदेव शाह का नाम भी पार्टी प्रत्याशी के नाम पर आगे किया जा रहा है और शाह ने बताया कि पार्टी का फैसला सर्वोपरी है।
बैठक में दर्जनों वक्ताओं ने यह बताया कि पार्टी यदि पैरासूट प्रत्याशी को यदि कांग्रेस का प्रत्याशी बनता है तो विरोध भी किया जा सकता है। बैठक में कांग्रेस नेता रमेश इंदवाण ने बताया कि पार्टी को बुथ स्तर पर मजबूत किया जायेगा, बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय रखी कांग्रेस नेता प्यारे लाल हिमानी सहीत राजेश रावत व रामप्रसाद सेमवाल ने बताया कि कांग्रेस ने देश को सबकुछ दिया है और इसके लिये कार्यकर्ता को सक्षम होना पडे़गा और विधायक राजकुमार के जाने से कांग्रेस पार्टी कहीं कमजोर नहीं मजबूत हुई है। बैठक में कांग्रेस नेता मोहन सिलवाल, रणवीर रावत, कृपाल राणा, किशन सिहं, राजपाल, मोहन लाल, मनमोहन सिंह, राकेश रतुडी़, नारायणी देवी, फुलदास सहित दो दर्जन से अधिक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।