केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस मुखर, फुंका पुतला।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में आज बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं, किसानों की समस्याओं तथा हरिद्वार कुम्भ में हुए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट महा घोटाले, सहित डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सब्जी एवं घरेलू खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम, एवं बिभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तरकाशी कांग्रेस द्वारा जनपद मुख्यालय में निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, कमल सिंह रावत, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस मीना नौटियाल, पालिका सभाषद कविता जोगेला, देवराज बिष्ट, बुद्धि राणा, अजीत गुसाईं, कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, जितेंद्र पंवार, बिजेंद्र नौटियाल, गजेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व सैनिक तेजमल शाह, OBC प्रकोष्ठ के विजयपाल महर, दशरथ पंवार, शेर सिंह राणा, खेमराज राणा, कार्यालय प्रभारी जीत सिंह गुसाईं, महिला कांग्रेस की कमली भंडारी, राखी राणा, युवा कांग्रेस के रविन्द्र पँवार, चरण सिंह, भगवान चंद शाह, नवीन गुसाईं, सुधीश पँवार, संतोष शाह, मनवीर राणा, प्रवीन शाह आदि मौजूद रहें।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
Share your favorite blog post in the comments below!
This blog post hit all the right notes!
Your posts are always so relevant and well-timed It’s like you have a sixth sense for what your readers need to hear
Your writing is so powerful and has the ability to make a real difference in people’s lives Keep using your voice to spread kindness and positivity