यमुनोत्री में कांग्रेस नेता संजय डोभाल की चुनावी हुंकार,जन संपर्क में आई तेजी।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विधानसभा चुनाव को लेकर यमुनोत्री विधानसभा में हलचल तेज हो गयी है क्योंकि कुछ समय में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो जायेगा।
बतातें चले कि यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस के पास संजय डोभाल ही एक मौजुदा नेता है और दुसरे किसी नेता का नाम सामने नहीं आया है।
संजय डोभाल पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके हैं और मोदी लहर में भाजपा नेता केदार सिंह रावत से कम मार्जन से हार गये थे।
संजय डोभाल अपने आप में सरल स्वाभाव के नेता हैं और लोगों के बिच डोभाल की लोकप्रियता पहले की अपेक्षा अब अधिक है तो अब ऐसे में सवाल यह है कि जहां भाजपा के पास नेताओं की लंबी कतार है और कांग्रेस के पास मौजूदा समय पर डोभाल के अलावा कोई और नेता नहीं है।
कांग्रेस यमुनोत्री विधानसभा में अभी टक्कर देने वाली पार्टी उभरकर सामने आ रही है ऐसे समीकरण बता रहें हैं हम यह इसलिये बता रहे हैं कि भाजपा खेमों में बंटी है और भीतरघात का खतरा नेताओं पर मंडरा रहा है। उधर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी मैदान पर फिल्डीगं लगा चुके हैं जो सबसे अधिक युवा मतदाताओं पर कब्जा कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता संजय डोभाल का डोर टू डोर जन संपर्क लगातार जारी है और वह चुनाव को दिलचस्प की ओर बढ रहे हैं,यमुनोत्री विधानसभा दो घाटीयों में बंटी है जहां राजनैतिक पैंतरेबाजी का खेल बडा़ जटील है हांलाकि डोभाल एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और अच्छी समझ रखते हैं।
विधानसभा चुनाव को अब यह दिलचस्प जरूर होगा की जागरूक मतदाओं को अपने पक्ष में खड़ा कौन कर सकता है क्योंकि जिताऊ मतदाताओं का एक धडा़ अभी मौन है।