मसूरी – केंपटी फॉल में चलाया स्वच्छा अभियान।

मसूरी : वेस्ट वॉरियर्स संस्था, मेक माई ट्रिप फाउंडेशन और मसूरी वन विभाग केम्पटी की सयुंक्त पहल से कैंपटी फॉल मे सामूहिक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर 140 किलो प्लास्टिक का कूड़ा एकत्र किया गया जिसे निस्तारण के लिए देहरादून भेजा गया। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत केम्पटी व आस पास के क्षेत्र में स्वयं सेवकों एवं वन विभाग के कर्मचारियो ने कूड़ा एकत्र किया। इस क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने लगभग 140 किलो ग्राम प्लास्टिक कूड़ा केंपटी फाल झरने से हटाया। जिसे बाद में वेस्ट वॉरियर्स के स्वच्छता केंद्र हर्रावाला देहरादून भेजा गया। इन दिनों बड़ी मात्रा मे सैलानी घूमने के लिए केंपटी फॉल के झरने का मजा लेने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं जिससे बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा भी उत्पन्न हो रहा है। इसके साथ ही संस्था द्वारा जिला पंचायत के सफाई कर्मचारियों को कार्य कुशल करने के लिए प्रशिक्षण दिया और सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए। मैक मई ट्रिप फाउंडेशन से अनिशा नरुला द्वारा सभी सैलानियों, व्यापारियों से कूड़ा कचरा पानी मे न फेंककर सफाई कर्मचारी को देने कि अपील की। इस संयुक्त पहल मे अध्यक्ष व्यापार मंडल केम्पटी सुंदर सिंह रावत, एनएसएस कैंपटी स्वयंसेवी, वेस्ट वॉरियर्स से हर्शिका, शुभम, माहिनूर, जिला पंचायत से धीरज रावत सहित वन क्षेत्राधिकारी तथा कर्मचारी व स्थानीय व्यवसायी मौजूद रहे।