कैबिनेट मंत्री जोशी ने आज़ाद हिंद फ़ौज के महानायक, अमर शहीद केसरी चंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज़ाद हिंद फ़ौज के महानायक, अमर शहीद केसरी चंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
देहरादून के गांधी पार्क पहुँचे क़ाबीना मंत्री ने अमर शहीद केसरी चंद समिति के पदाधिकारियो से भी मुलाक़ात हुई और उनकी माँगो के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गम्भीर सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।