व्यापार मंडल बड़कोट यात्रीयों की सेवा के लिये तैयार कर रही तीन मंजिला धर्मशाला, मुख्यमंत्री से सहायता की उठाई मांग।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बड़कोट में व्यापार मण्डल के द्वारा तीन मंजिला धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है, जो की प्रदेश में व्यापार मण्डल का प्रथम् धर्मशाला होगा अभी तक उत्तराखण्ड के अन्य जिलों में नही है इस पर विगत 2 वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है, चारधाम यात्रा यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव होने के कारण यमुना घाटी में कहीं भी धर्मशाला नहीं है जिससे तीर्थ यात्रा पर आने वाले साधु संत एवं गरीब श्रद्धालुओ के लिए कहीं रात्रि विश्राम हेतु धर्मशाला नही है व्यापार मंडल बड़कोट धर्मशाला का निर्माण कर रही है। धनवीर रावत महामंत्री ने बताया की आर्थिक तंगी के कारण धर्मशाला निर्माण में व्यवधान हो रहा है जिसमें व्यापार मंडल बड़कोट पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमन्त्री को धर्मशाला निर्माण हेतु 20 लाख रुपया स्वीकृत करने के लिए कुछ दिन पहले ज्ञापन भी दिया गया था। अभी तक निर्माण में व्यापारियों ने सहयोग किया है अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी का कहना है धर्मशाला का बनना क्षेत्र की आमजन को इसका बहुत लाभ होगा तथा आने वाले समय में यात्रीयों को भी इसका फायदा मिलेगा ।
जनहित को देखते हुए व्यापार मण्डल को इस पुनीत कार्य के लिए सरकार से सहयोग की उमीद है जिस से जल्दी निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय।