भाजपा महिला मोर्चा ने छावनी क्षेत्र में किया वृक्षारोपण।
मसूरी : भाजपा महिला मोर्चा की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंढौर छावनी में वृक्षा रोपण किया गया, जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार सहित पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत, शिक्षाविद नवीन त्रिपाठी, पुष्पा पुंडीर, चंद्रकला सयाना, नरेंद्र पडियार आदि ने प्रतिभाग किया।
मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम
मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया व विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक किया। वहीं छात्राओं ने कविता, निबंध व पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एबीवीपी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षा रोपण
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद मसूरी एसएफडी ने एमपीजी कालेज परिसर में वृक्षा रोपण किया। इस मौके पर प्रांत एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने कहा कि एबीवीपी पूरे देश में एक करोड़ वृक्षारोपण करेगी जिसमें उत्तराखं डमें 50 हजार व मसूरी में तीन हजार वृक्ष लगाये जायेंगे। इस मौके पर उमेद चंद्र, प्रीतम, कैलाश बिष्ट, प्रियांशु, सौरभ, हिमांशी, ओमप्रकाश, हेम प्रकाश, सौरभा, केशव, सचिन, अक्षत, प्रवीण बधानी आदि मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर शिशु मंदिर में प्रतियोगिताएं आयोजित
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में पर्यावरण दिवस पर कला प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण, आदि पर सुंदर कलाकृतियांें से अपने मन के भावों को उजागर किया। वहीं विद्यालय ने एक जून से पांच जून तक पर्यावरण सप्ताह मनाया जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालो को पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिताएं विद्यालय के श्रीदेव सुमन, गौरा देवी, वीर चंद्र सिंह गढवाली एवं तीलू रौतेली सदनों के जुडे बच्चों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने पर्यावरण संरक्षण एवं उसके महत्व की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दीपक बलोनी, मुकेश बिष्ट, मुकेश बिजलवाण, मंजू बंगवाल, व प्रदीप आदि मौजूद रहे।