December 26, 2024

News India Group

Daily News Of India

बाईक चोर पहाड़ों में हुये सक्रिय, कराई रिपोर्ट दर्ज।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के न्याय पंचायत तियां के अंतर्गत धारी बाजार से रात को एक बाईक चोरी हो गयी जिसका कि अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया, बाईक चोरी घटना की जानकारी डेल्टा के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और थानाध्यक्ष पुरोला को दे दी गयी है। बतादें कि बाईक का नंबर Apache RTR 180 (UK07BT 0792) यह है और बीटू डोभाल नाम के एक युवक की बाईक है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है। अब सवाल यह है कि अब बाईक चोरों से पहाड़ भी सुरक्षित नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन मांग उठाई है कि वह क्षेत्र में आ रहे रेडी़, फेरी, व अन्य अज्ञांत लोगों पर नजर रखे नहीं तो भविष्य में कोई इससे भी बडी़ वार्दात हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *