कोविड19 के टीकाकरण लगाने में भटवाडी़ विकासखडं प्रथम – जिलाधिकारी
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी का भटवाड़ी ब्लाक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के पहली डोज लगाने में अवल रहा। छह विकास खंडों में भटवाड़ी ने निर्धारित लक्ष्य 48062 को पूर्ण कर शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन लगाने का कार्य किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वेक्सीनेशन टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दूसरी डोज लगाने का कार्य भी तीव्र गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं अन्य विकास खंडों में भी कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज का लक्ष्य युद्घ स्तर पर पूर्ण करने को कहा। जबकि जनपद में वर्तमान तक 93 प्रतिशत लोगों को पहली डोज की वेक्सीन लग चुकी है।