December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ने स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मसूरी ।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डाँ.गीता खन्ना ने स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और समस्याओं पर चर्चा की , साथ ही घनानंद इंटर काँलेज का भी निरीक्षण किया, बताया कि जो स्कूल बैठक में नही पहुंचे उनको अब देहरादून में बुलाया जाएगा । बैठक में शहर के 40 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डाँ गीता खन्ना ने मसूरी पब्लिक स्कूल में शहर के सभी हिंदी, अंग्रेजी और अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें पीटीए का गठन क्यों जरुरी है , पाँक्सों की बैठक कैसे होनी चाहिए, शिक्षा का अधिकार से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण सहित कई विषयों पर चर्चा की । आयोग अध्यक्ष डाँ गीता खन्ना ने बैठक में बच्चों के लिए स्वास्थय, शिक्षा, साइबर क्राइम, खानपान के बारे में विस्तार से बताया, उन्होने कहा स्कूलों में नियम कानूनों का हर हाल में पालन हो इसको लेकर निर्देश दिए गए ,स्कूलों की समस्याएं कैसे दूर हो इस बात की गई , उन्होने कहा कि सभी विद्यालयों को एक प्लेटफार्म पर एड्रेस करने के लिए बैठक आयोजित की गई , कानून का पालन हो रहा या नही हो रहा, इसको लेकर जानकारी ली गई, साथ ही विद्यालयों की समस्याएं है उसको भी सुना गया, बताया कि शराब और तंबाकू की दुकानों स्कूलो के नजदीक है उसके बारे में फिर से अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी, कहा 1098 के बारे में बच्चे और कई स्कूलों को जानकारी नही है उसके बारे में बताया गया, उन्होने स्कूलों में पीटीए का गठन , पाँक्सों की बैठक होनी जरुरी है , स्कूलों में शिकायत बाँक्स होने चाहिए, कहा स्कूलों के नजदीक शराब की दुकानों में क्या कार्यवाही हुई इसके बारे में जानकारी ली जाएगी, शिक्षकों को लेकर पूर्व में की गई टिप्पणी को लेकर उन्होने कहा कि उसके लिए उन्होने खेद व्यक्त कर दिया है। कहा जो स्कूल के प्रतिनिधि बैठक में नही पहुंचे उनको अब बैठक के लिए देहरादून आना पड़ेगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह, सीआरसी कमोद शर्मा, विनोद कप्रवान सहित अन्य लोग मौजुद रहे।