July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

बिगड़ा मौसम, आज पहाड़ों में बारिश और मैदानों में गर्जन के साथ बौछार के आसार

1 min read

उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से बुधवार को आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा का पूर्वानुमान था, लेकिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही और पारे में भी इजाफा हुआ और इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।

धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली
आज गुरुवार को सुबह से ही राज्‍य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं और कड़ाके की सर्दी पड़ी। धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी रहा। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को फिर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान दिया है। जबकि, देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आकाशीय हल्की बौछारों के आसार हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में बुधवार को सुबह हल्की धुंध छाई रही, हालांकि दोपहर में चटख धूप खिली और हल्की तपिश महसूस की जाने लगी। दिन में दून का तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम पारा सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।

आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 25.9, 9.1
ऊधमसिंह नगर, 24.5, 5.5
मुक्तेश्वर, 17.7, 7.2
नई टिहरी, 18.9, 7.6