April 25, 2025

News India Group

Daily News Of India

विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम को आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध सौंपा पत्र।

1 min read

ऋषिकेश :  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट वार्ता की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता की एवं इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में उपजे हालातों पर भी चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत किया कि इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) ने अपने स्थापना के समय से ही अनेकों दवाएं जिनमें एंटीमलेरियल( क्लोरोक्वीन) , टेट्रासाइक्लिन, डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल आदि की निर्बाध आपूर्ति की है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कंपनी सिक यूनिट की श्रेणी में है एवं यहां सीमित मात्रा में ही दवा का उत्पादन किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक आपदा के समय में सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक व बुखार से संबंधित अनेकों दवाओं का निर्माण आवश्यकता पड़ने पर इस फैक्ट्री में किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा आईडीपीएल यूनिट का दौरा किया गया एवं महाप्रबंधक से इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि यहां सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता की मशीनें उपलब्ध है एवं कच्चा माल उपलब्ध करा दिया जाने पर न्यूनतम समय में ही कोरोना के इलाज से संबंधित दवाइयों का उत्पादन किया जा सकता है।
वहीँ विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने आईडीपीएल में वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करवाए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि आईडीपीएल में यदि कोरोना से संबंधित दवाइयों का उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाता है तो प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता को भी इस महामारी के समय में लाभ प्रदान किया जा सकता है।
भेंट मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना से ईलाज के लिए डीआरडीओ की मदद से 1400 ऑक्सिजन एवं आईसीयू बेड स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे अस्थायी अस्पतालों के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विशेष तौर पर गढ़वाल क्षेत्र में आईडीपीएल, ऋषिकेश में 500 बेड़ो का अस्थायी अस्पताल स्थापित करवाये जाने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल में दवाइयों के उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट के पुनर्जीवित कराए जाने के संबंध में केंद्र सरकार से बात कर सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।

8 thoughts on “विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम को आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध सौंपा पत्र।

  1. Veery nicce post. I ust stumbled upon ykur blog andd wished too say that I’ve truly enjoyed surfing around your blog posts.
    After aall I wil bee subscribing to your feed and I hopee yoou write
    agsin very soon!

  2. Hello this iss kinda of off topic bbut Iwas wonderiung if logs
    use WYSIWYG editors orr iff you have tto masnually ccode with HTML.
    I’m starting a bllog soon but havfe no coding
    knowledge sso I wanted tto geet adviche feom someoje with experience.
    Anyy hedlp would bbe enormouzly appreciated!

  3. Attracctive sedction of content. I jist stumbled upon your wweb site and
    in accession capital too aasert that I get actually enjoyed
    account your blog posts.Anyy waay I’ll bbe subscribing tto yoiur fdeds aand even I achievement you access consistenty rapidly.

  4. Hi myy loved one! I want to ssay tgat his ost is awesome, niice written aand incflude almokst aall
    vital infos. I’d lik tto seee extfa posts lie thiss .

  5. Asking questions aare inn faact faetidious thong iff you are
    not understanding anything entirely, howaever thi article preswents nicfe understanding
    even.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *