गौनियाल ने ग्रामीणों की कच्ची सड़क का निर्माण शुरू किया व मानदेय देने की घोषणा की।
देहरादून : मसूरी से लगे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के माजरा फुलेथ गांव कोठियाना गांव में जाकर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने भ्रमण कर गांव वालों की समस्या सुनी व गांव की कच्ची सड़क निर्माण कार्य शुरू किया।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियायल को गांव वालों ने रोड की समस्या बताई गांव कि रोड इतनी खराब की वहां पेदल चलना बहुत ही नहीं दुर्लभ था। ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस सरकार व बीजेपी सरकार ने कभी इन गांवों की रोड पर ध्यान नहीं दिया जबकि यह क्षेत्र राजधानी से सटे गांवों में है लेकिन इनकी हालत बहुत खराब है, ऐसे में गांव वालों की समस्या को देखते हुए मनीष गौनियाल ने गांव वालों के साथ मिलकर, कच्ची रोड का शुभारंभ कराया व खुद ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों के साथ कार्य किया। कच्ची रोड निर्माण में महिलाएं वह पुरुष पूरे जोश के साथ कार्य किया व रोड बनाने के लिए लग गए। इस मौके पर मनीष गौनियाल ने ग्रामीणों से कहा कि जब यह रोड पूरी हो जाएगी तब इसमें काम करने वालों को इसका मानदेय दिया जायेगा वहीं कहा कि इसके अलावा अन्य जो भी समस्यायें होंगी उनके निदान के लिए कार्य किया जायेगा। रोड का काम का शुभारंभ हुआ तो गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।