April 19, 2025

News India Group

Daily News Of India

यात्रा से पहले दुरुस्त होंगे चारधाम को जोड़ने वाले सभी मार्ग, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

1 min read

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा के सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए तंत्र ने कमर कसी है। इस क्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को सचिवालय में बुलाई गई बैठक में यात्रा की तैयारियों को परखा। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों के लिए नामित सचिवों से फीडबैक लिया और फिर संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दिए कि यात्रा से पहले सभी मार्गों को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को सचिवों से प्राप्त सुझावों का अनुपालन करने और यात्रा मार्गों पर सभी जरूरतों का अभी से आकलन कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार के संकट प्रबंधन के लिए गढ़वाल मंडलायुक्त नोडल अधिकारी होंगे।

स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से हो यातायात प्रबंधन
मुख्य सचिव ने यात्रा मार्गों पर स्थानीय परिस्थितियों और वैकल्पिक मार्गों के अनुरूप यातायात प्रबंधन की योजना तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने यात्रा मार्गों पर ऐसा मैकेनिज्म विकसित करने पर भी जोर दिया, जिससे दुर्घटना अथवा भूस्खलन या फिर किसी अन्य वजह से लगने वाले जाम की जानकारी यात्रियों को मिल सके। इसके लिए उन्होंने जगह-जगह डिस्पले बोर्ड लगाने और जब तक यह व्यवस्था धरातल पर उतरती है, तब तक एसएमएस व वाटसएप मैसेज से यह जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की जरूरत भी बताई और ज्यादा से ज्यादा ऐसे स्थल चिह्नित करने को कहा। उन्होंने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का उपचार शीघ्रता से कराने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य जांच केंद्रों की संख्या
चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधा पर मुख्य सचिव ने विशेष जोर दिया। उन्होंने केदारनाथ में निर्माणाधीन अस्पताल को यात्रा से पहले सुचारू करने के लिए कहा। साथ ही यात्रा मार्गों के पंजीकरण स्थलों हरिद्वार, ऋषिकेश व विकासनगर में स्वास्थ्य जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।