कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों को मिठाई खिलाकर दी बधाई।
देहरादून : प्रदेश के कृषि मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने श्रीदेवसुमन नगर मंडल के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, शहीद दुर्गामल मण्डल के अध्यक्ष ज्योति कोटिया और मसूरी मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए सभी को संगठन की विचारधारा और सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा की सफलता के लिए संगठन का गतिशील होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने से पार्टी को निश्चित ही इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पूनम नौटियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन डोभाल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, सुंदर कोठाल, वंदना बिष्ट, संध्या थापा, संध्या क्षेत्री, प्रेम पवार, चुन्नी लाल, संजय नौटियाल सहित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।