पोलियो की 16 सौ खुराक पिलाई, पूरे सप्ताह चलेगा अभियान।

मसूरी : प्लस पोलियो विशेष कार्यक्रम के तहत मसूरी में करीब 16 सौ, जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। पोलियो प्रभारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि यह अभियान पूरे सप्ताह चलेगा जिसके तहत आगामी दिनों में घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
उत्तराखंड के तराई वाले क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान के तहत प्लस पोलियो की खुराक मसूरी में भी बच्चों को पिलाई गई। पहले दिन दो पोलियो की खुराक पिलाने के कार्यक्रम का शुभारभ भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड स्थित ट्रांजिट कैंप में जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोलियों बच्चों की ऐसी बीमारी है जिसके कारण उनका जीवन कष्टदायी होता है हालांकि अभी भारत में यह बीमारी नहीं है लेकिन भविष्य में यह रोग अन्य स्थानों से न आये इसके लिए सतर्कता बरतते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होने शहर के सभी लोगों का आहवान किया कि वह अपने जीरो से पांच साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायें व आस पास के बच्चों को भी प्रेरित करें। मौके पर मौजूद पोलियो प्रभारी डा. प्रदीप राणा ने कहा कि पूरी मसूरी में साढे़ चार हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत पहले दिन शहर में 51 बूथ विभिन्न स्थानों पर लगाये गये है तथा पांच ट्रंाजिट कैंप बस स्टैण्डों, मालरोड आदि में लगाये गये हैं जिसमें मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होने बताया कि पहले दिन करीब 16 सौ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। वहीं सोमवार से शनिवार तक घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी जिसमें आंगनवाड़ी कायत्रियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है वहीं पांचो ट्रांजिट कैंप चलते रहेंगे।