कोतवाली मसूरी में ईद को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर सीएजी सदस्यों की बैठक आयोजित।
1 min read
मसूरी : आगामी दिनों में ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत कोतवाली मसूरी में सीएलजी सदस्यों के साथ कोतवाल ने बैठक की व पर्व को शांतिपूण्र ढंग से मनाने के साथ आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आगामी दिनों में आगामी ईद-उल-फितर पर्व मनाया जाना है जिसकों देखते हुए कोतवाली में शांति व्यवस्था बनाये रखने व पर्व को पूरे उत्साह से मनाये जाने के लिए मसूरी में निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों सीएलजी मेंबर्स व मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई। गोष्ठी में उपस्थित लोगों से पर्व के दौरान आने वाली समस्याओं व सुझावों के साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा हुई। जिसमें मौजूद लोगों ने अपने सुझाव दिए। गोष्ठी में उपस्थित शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की गई कि वे ईद पर आपसी भाई-चारा बनाये रखेंगे। इस दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी स्थानों पर यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करेंगे व अन्य लोगों से भी पालन करवायेंगे। साथ ही पर्व के मौके पर शांति व कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल का सहयोग करने का आहवान किया गया। इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों को गौरा शक्ति एप की उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया। सभी के द्वारा पर्व को शान्ति व सौहार्द से मनाये जाने पर सहमति व्यक्त की गई।