धारी कलोगी क्षेत्र में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, सास्कृतिक कार्यक्रमों की दिखेगी झलक।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के धारी कलोगी क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल और रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता सामाजिक एवं पर्यावरणीय कल्याण समिति के सौजन्य से धारी कलोगी क्षेत्र में 3जुलाई को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर राजकीय इंटर कालेज कलोगी के परिसर में लगेगा और इस शिविर में इसीजी जांच, शुगर जांच, दवाईयों का वितरण, नेत्र रोग की जांच, हडी रोग सहित स्वास्थ्य उपचार से जुडी़ अन्य रोगों की भी जांच होगी। जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने बताया कि यह शिविर 3जुलाई को लगेगा और इसके अलावा शिविर सास्कृतिक कार्यक्रम भी होंगें। जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने बताया कि वह क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित करेंगें जो बडी़ पहल होगी। बताया कि इस शिविर के आयोजक रूद्रा एग्रो सहयता समूह की टीम है और इस शिविर के लगने से लोगों को लाभ होगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने लोगों से अपील की है कि लोग 3जुलाई को लगने वाले इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाये।
Love this blog! The content is always so relevant and insightful, keep up the great work!
Share with us in the comments your favorite blog posts of all time!
This blog has become a part of my daily routine I start my mornings with a cup of coffee and your latest post
This blog has become a part of my daily routine I start my mornings with a cup of coffee and your latest post
Your blog post had me hooked from the very beginning!