मसूरी – एसडीएम को ज्ञापन देकर मजदूर संघ के भूतल को किसी अन्य संस्था को दिए जाने का विरोध किया।

मसूरी : मजदूर संघ ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग की है कि मजदूर संघ भवन के भूतल नगर पालिका ने किसी अन्य संस्था को देने का विरोध किया है तथा मांग की है कि मजदूर संघ का भूतल किसी अन्य संस्था को न देकर मजदूर संघ को दिया जाय।
मजदूर संघ में अध्यक्ष देवी गोदियाल एवं मंत्री रणजीत सिंह चौहान ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि मजदूर संघ का भूतल जो कि मजदूर संघ की संपत्ति है वह नगर पालिका ने किसी अन्य संस्था को दे दी है। जिससे मजदूरों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका परिषद ने मजदूर संघ कार्यालय का भूतल बिना मजदूर संघ के संज्ञान में लाये बगैर किसी अन्य संस्था को आवंटित कर दिया है। उसे वापस मजदूर संघ को दिया जाय। वहीं मांग की है कि सिफन कोर्ट से हटाये गये मजदूरों को आवास उपलब्ध करवाये जायं क्योंकि इस प्रक्रिया में लगातार विलंब किया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पालिका लगातार मजदूरों, बोझा श्रमिकों रिक्शा मजदूरों के साथ पक्षपात व भेदभाव कर रही है व दुर्भावना की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वहां पर किसी व्यक्ति ने कार्य शुरू कर दिया है जिसके कारण दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया है, इस कार्य को तत्काल रूकवाया जाय ताकि कोई विवाद न हो।