मसूरी – चार धाम यात्रा शुरू होते ही मसूरी के होटल पैक होने लगे, व्यवसायियों के चेहरे खिले।
मसूरी : चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पर्यटन नगरी मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। जिसके तहत अधिकांश होटल पैक हो गये हैं। वहीं वीकएंड होने पर भीड़ बढने से व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में वैसे तो इन दिनों सीजन चल रहा है। जिसके तहत अधिकांश होटलों में साठ प्रतिशत तक पर्यटकों की आमद है लेकिन जिस दिन से यात्रा शुरू हुई उस दिन से अधिकांश होटल पैक हो गये हैं। इस संबंध में होटल व्यवसायी व मसूरी होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार गोयल का कहना है कि सीजन के दौरान मसूरी में लगातार पर्यटकों की आमद हर रोज बढ़ रही है इन दिनों वीक एंड को छोड करीब 60 प्रतिशत से अधिक होटल पर्यटकों से भरे हैें लेकिन चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही में बढोत्तरी हुई है और अब होटलों में करीब 90 प्रतिशत से अधिक आमद है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय भगवान केदार, बद्रीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री को देते हैं जिनकी यात्रा शुरू होने से उनके व्यवसाय में बढोत्तरी हो रही है। उन्होंने उम्मीद की है कि आने वाले दिनों में होटल पैक रहेंगे। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से मसूरी व आस पास के पर्यटक स्थल, केम्पटी फॉल, कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट, धनोल्टी आदि भी पर्यटकों से गुलजार हैं। वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गये हैं।