July 28, 2025

News India Group

Daily News Of India

DM अभिषेक रूहेला कार्यभार संभालने के पहले बार पंहुचे जिला अस्पताल, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कार्यभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम उत्तरकाशी स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भण्डार, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू रूम, जर्नल वार्ड, ऑक्सीजन प्लान्ट आदि का निरीक्षण कर चिकित्सालय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखी जायें। उन्होंने चिकित्सालय में दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना तथा चिकित्सालय से मिलने वाली सेवाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *