July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन।

मसूरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मसूरी पहुुचने पर विभिन्न संगठनों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए। कुलड़ी निवासियों की ओर से पूरण जुयाल ने राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खुलवाने, महादलित परिसंघ की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बिडला, प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल, विनोद कुमार, सचिन, रोहित, गौरव अजय कुमार आदि ने मसूरी में पर्यावरण मित्रों को भवन का मालिकाना हक देने, आबादी के अनुपात में पर्यावरण मित्रों के पद सृजित कर भरने, ठेका प्रथा व दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई करने, पुरानी पेंशन बहाली करने, पर्यावरण मित्रों को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने, आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण गोनियाल, महासचिव अनिल सिंह, अरविंद सोनकर सचिन, गुलशन राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की कि पूर्व में दिए गये 11 सूत्रीय मांग पर को पूरा कर शासनादेश जारी करें ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि स्कूल व दुकानों के श्रमिकों का वेतन 24 हजार करने, राज्य बीमा कर्मचारी योजना का अस्पताल खुलवाने, श्रमिकों के लिए आवासीय कालोनी बनाने, ईएसआई द्वारा बीमा धारकों का उपचार मैक्स अस्पातल में निःशुल्क करवाने, जेएनयूआरएम के तहत आईडीएच में बने आवासों को आवास विहीन मजदूरों को देने, की मांग की गई है। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि क्लब में पत्रकारों को आधुनिक उपकरण व क्लब कार्यालय में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने की मांग की है। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मसूरी में वृद्ध, असहाय तथा शिक्षित श्रमिकों को विस्थापित किया जाय। क्यों कि कई वृद्ध श्रमिक रिक्शा चलाने में असमर्थ हैं वहीं रिक्शा श्रमिकों को ई रिक्शा उपलब्ध कराया जाय व शिक्षित रिक्शा श्रमिकों को रोजगार दिया जाय। वहीं मजदूर संघ ने सिफन कोर्ट के आवासहीन मजदूरों को आवास दिलाने की भी मांग की। भाजपा महिला मोर्चा ने बीमार चल रही महिला राज्यआंदोलकारी सुभाषिनी बर्त्वाल को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जाय। भाजपा के विजय रमोला ने मुंख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कैमल्स बैक रोड पर भमिगत विद्युत लाइन बिछाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *