बडकोट – सडे़ चावल की खबर से देहरादून से बड़कोट तक अधिकारीयों में मचा हड़कंप।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिले के यमुनाघाटी मे सडे गले व पालिसयुक्त चावलो की सफ्लाई की खबर मीडिया में प्रमुखतः से प्रकाशित होने के साथ ही प्रशासन की सक्रियता के चलते जिले से लेकर देहरादून के अधिकारियो का लावलश्कर पहुंचा बडकोट सरुखेत और यहाँ पहुंचे चार ट्रको से नमूने लेकर टैस्टिंग के लिए भेजे।
कल गोदाम पर खराब चावल होने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जांच करवाकर सैम्पलिंग की और जिला खाध्य सुरक्षा अधिकारी को सैम्पलिंग करने के लिए बुलवाया इधर मामले गंभीरता को देखते हुए खाध्यान आयुक्त गढवाल विपिन कुमार भी देहरादून से सम्बधित अधिकारियो के साथ बडकोट पहुंचे । और उन्होने भी खराब राशन वितरण कतही नही होगा अपने अधिनस्थो को पहले ही बताया गया था कि खराब राशन दुकान व गोदाम से वापस लौटा दो।आयुक्त ने चार ट्रको पर आई राशन को वापस कर इसे दिखवाया जाएगा कि कहाँ पर गलती हुई है इधर एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि सैम्पलिंग कर लैब को भिजवाया जा रहा है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
बडकोट यमुनाघाटी मे खराब चावलो की सफ्लाई मामले की जांच के बीच विकासनगर से एक मिल मालिक का बडकोट,सरुखेत गोदाम, व तहसील कार्यालय के ईर्द गिर्द घूमते हुए नजर आने से स्पष्ट होता है कि कही न कही कुछ गडबड है। स्थानीय पूर्ति निरीक्षक ने तो उन्हे अपने कार्यालय व गोदाम से यह कर हटाया कि तुम्हारे से हमारा क्या मतलब है जिस पर वह निरुत्तर हो गया।