जिला नियोजन समिति सदस्य विजयपाल का हुआ जोरदार स्वागत।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिला नियोजन समिति का चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को नौगांव चौराह पर नगर पालिका पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव और पुरोला से सभाषद विजयपाल रावत को जिला नियोजन समिति का सदस्य चुना गया, जिला नियोजन समिति सदस्य विजयपाल रावत के नौगांव आगमन पर नौगांव चौराह पर भव्य स्वागत फुल मालाओं से हुआ । विजयपाल रावत धारी पल्ली निवासी हैं और पूर्व प्रधान व नगर पालिका सभासद हैं, विजयपाल रावत के जिला नियोजन समिति सदस्य चुने जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशी मोहन राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल, भाजपा महामंत्री सत्येद्रं राणा,भाजपा नेता जगत चौहान, विजयपाल रावत ने कहा कि विजयपाल रावत की क्षमता और योग्यता इस पद के लायक है जिसका उसे पुरूस्कार मिला है।
स्वागत के कार्यक्रम के इस मौके पर राजेद्रं नौटियाल, अनिता परमार, चमनी रावत, मीना रावत सहित दर्जनों महिलाऐं और गणमान्य मौजूद रहे।