July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

SDRF की टीम ने खोजा भेड़ पालक का शव।

 अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : तहसील मोरी के फिताड़ी गांव के बुग्यालों में गए भेड़ पालक बिरस्तु लाल पुत्र ज्यानू लाल उम्र 45 वर्ष निवासी भीतरी का शव एसडीआरएफ व राजस्व टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को फिताड़ी गांव लाया गया। जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव को एस0डी0आर0एफ0 व राजस्व टीम द्वारा ग्राम फिताड़ी लाया गया है। गुरुवार को पंचनामा/पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उक्त मृतक व्यक्ति की खोजबीन के लिए गए स्थानीय ग्रामीण भी एसडीआरएफ के साथ सकुशल फिताड़ी गांव पहुँच गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *