कैबिनेट मंत्री जोशी ने राजपुर में जरुरतमंद लोगों को किया राशन वितरित।
देहरादून : कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को राजपुर सुमन नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जरुरतमंद लोगों को राशन वितरण किया।
कैबिनेट मंत्री ने सबको प्रणाम करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के बीच इसलिए आता हूं क्योंकि आप लोग मेरे अपने हैं और आप लोगों ने ही मुझे विधायक तथा मंत्री बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं मुझे राखी बांधती हैं और मैं यहां जन प्रतिनिधि के तौर पर नहीं, एक भाई के रूप में आप लोग के बीच आया हूं।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में सब लोगो का रोजगार ठप हो गया है और ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जनता के बीच जाकर उनकी हरसंभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है और आप लोगों की सेवा मतलब भगवान की सेवा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझसे पहले यहां कांग्रेस के विधायक जनता के बीच नहीं आते थे मगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता हो या देश का प्रधानमंत्री हो, हर कोई जनता के बीच जाता है क्योंकि वह आपका दुख दर्द समझते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़को का संज्ञान लेने के बाद उन्होंने सड़को के निर्माण का आदेश दे दिया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, मंजीत रावत, मोहित अग्रवाल, राहुल रावत, विशाल कुल्हान सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।