भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष ने किया आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, 30 को कैबिनेट मंत्री करेंगे लोकार्पण।
मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने उपजिला चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण किया व सीएमएस से प्लांट की जानकारी ली। प्लांट का 30 जुलाई को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लोकार्पण करेंगे।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने लंढौर स्थित उपजिला चिकित्सालय में नव निर्मित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया व सीएमएस से प्लांट की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोकार्पण की तैयारियों का भी जायजा लिया व व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को लेकर वार्ता की।
इस मौके पर उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिह, चिकित्सक डॉ प्रदीप राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, अनिल आदि मौजूद रहे।