कैबिनेट मंत्री जोशी ने भारी बारिश से क्षतिग्रश्त इलाक़ों का किया जायजा।
देहरादून : मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को नीलकंठ विहार और बद्रीनाथ कॉलोनी में बारिश से क्षतिग्रशत पुश्तो, सड़कों आदि जायज़ा लिया।
नीलकंठ विहार में तेज बारिश के कारण पुश्ता गिरने और बद्रीनाथ कॉलोनी में नदी के तेज़ बहाव के कारण पुश्ते के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर कैबिनट मंत्री ने मौक़े पर पहुंचे।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुश्तो के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की भी मरम्मत करने के निर्देश भी दिए, जिससे की आमजनमनास को हो समस्या दूर हो सके।
इस अवसर पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, पार्षद सतेन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, दिनेश चमन, पिंकी आदि उपस्थित रहे।