कैबिनेट मंत्री जोशी को भिलाडू स्टेडियम निर्माण शुरू कराने को लेकर मसूरी खेल संघ ने दिया ज्ञापन।
मसूरी : भिलाड़ू में बहुप्रतीक्षित खेल मैदान के लिए सरकार द्वारा 497.42 लाख रूपये स्वीकृत किये जाने तथा 83.33 लाख रूपये प्रारंभिक कार्यों के लिए अवमुक्त किये जाने के पांच साल बाद भी भिलाड़ू में खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाने से मसूरी के खिलाड़ी व खेल प्रेमी मायूस एवं अचंभित हैं। इस बाबत मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मसूरी विधायक व काबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग की गयी है।
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि वन विभाग के 1924 के मानचित्र के अनुसार स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन पर जाने के लिए 97 साल पहले भी यही रास्ता था जिस पर मालवाहक वाहन ले जाने के लिए वन विभाग को आपत्ति है। नगर पालिका द्वारा भिलाड़ू में खेल मैदान बनाने के लिए 3.77 हैक्टेअर जमीन खेल विभाग को विधिवत हस्तांतरित की जा चुकी है और उसके बाद भी खेल मैदान बनाने के लिए आगणन तैयार करने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा धनराशी स्वीकृत की गयी थी। इससे पूर्व प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा वर्ष 2010 में मसूरी में खेल मैदान बनवाने की घोषणा की थी और नगर पालिका से जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। अप्रेल 2016 में सरकार द्वारा 497.42 लाख रूपये की राशि खेल मैदान निर्माण के लिए स्वीकृत करते हुए 33.33 लाख रूपये खेल मैदान की भूमि के चारों ओर रिटर्निंग वाल बनाने आदि प्रारंभिक कार्यों के लिए अवमुक्त कर दिए थे और राज्य खेल विभाग द्वारा प्रारंभिक कार्य के लिए पेयजल निगम को निर्माण एजेंसी का जिम्मा सौंपा। पेयजल निगम के ठेकेदार ने जब कार्य शुरू किया तो वहां पर वन विभाग आ धमका और निर्माण कार्य रूकवा दिया गया। तब से लेकर आज तक वहां पर वन विभाग की आपत्ति पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा काबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन के माध्यम से व्यक्तिगत रूचि लेकर भिलाड़ू में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू करवाने का निवेदन किया गया है जिससे मसूरी की खेल प्रतिभाओं को एक अदद खेल मैदान उपलब्ध हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिजेंद्र पुण्डीरए सूरत सिंह रावत, अनुज तायल तथा सौरभ सोनकर शामिल थे।