भाजपा जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने मसूरी कैन्ट क्षेत्र मे जरूरतमंदों को की राशन वितरित।
सुनील सजवाण
मसूरी : भाजपा टिहरी के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन से बेरोजगार हुए जरूरतमंद परिवार जिनमे ठेली वाले, फोटो ग्राफर, टैक्सी, ध्याडी मजदुरी आदी करने वाले परिवारो को मसूरी के लंढौर कैन्ट क्षेत्र मे राशन वितरित की विरेन्द्र राणा ने बताया की पिछले वर्ष भी लॉक डाउन मे उनके द्वारा टिहरी के जौनपुर विकासखण्ड व मसूरी क्षेत्र मे गरीब परिवारो राशन बांटी गई थी इस बार भी लॉक डाउन की मार झेल रहे आवश्मक परिवारो को मसूरी के कैन्ट क्षेत्र मे चावल, आटा, दाल, तेल , न्यूट्री, मसाले, चायपत्ती, चीनी आदी की राशन किट बनाकर वितरित की जा रही है।
राशन वितरण कराने मे सत्य सिहं रावत, गजेन्द्र गौड, दीपक, विजय बुटोला, चांदनी, मदन सेमवाल, प्रदीप रौछैला, अनिता पुण्डीर, सरीता राणा, विरेन्द्र रावत आदी लोग सम्मलित रहे।