पुलिस ने कुछ ही घंटों में खोया हुआ मोबाइल ढूंढ कर लौटाया।
1 min read
रुड़की : कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां एक ओर पुलिस संक्रमित लोगों व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है वहीँ अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी से निभाती नज़र आ रही है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रुड़की से जहां एक व्यक्ति का खोये हुए मोबाइल को कुछ ही घंटों में पुलिस ने ढूंढ कर वापस लौटाया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार (14/05/2021) को एक व्यक्ति रविकांत शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी मखदूमपुर लखनौता हाल निवासी अशोक मार्ग रामनगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा थाना हाजिर आकर अवगत कराया गया कि उसका मोबाइल Oppo F 17 Pro आज़ाद नगर रूड़की के पास कहीं गिरकर खो गया है। उक्त सूचना पर उ.नि.विनोद कुमार गोला थाना गंगनहर द्वारा उक्त मोबाइल को ढूंढ खोज कर इसके वास्तविक मालिक रविकांत शर्मा उपरोक्त को सुपूर्द किया गया, जिस पर उक्त रविकांत शर्मा द्वारा पुलिस को सह्दय धन्यवाद किया गया।

I was suggested this blog by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my difficulty. You’re amazing! Thanks!