December 26, 2024

News India Group

Daily News Of India

श्रीमति मंजीरा देवी इन्सीट्यूट ने मनाया विश्व जल दिवस और छात्रों को किया पुरस्कृत।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : विश्व जल दिवस के अवसर पर हिमालय प्लांट बैंक, ट्री बैंक एवं स्पैक्स देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती मंजीरा देवी इन्सीट्यूट हिटाणु धनारी में इस वर्ष की थीम वेल्यूइंग वाटर (जल को महत्व) पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. भगवन नौटियाल ने कहा कि स्वच्छ जल सभी को सुलभ हो सके तभी सही अर्थों में जल दिवस मनाये जाने का मकसद पूरा होगा उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि पहाड़ की जवानी व पानी अब पहाड़ के काम आने ही चाहिए इसके लिए सभी को मिलकर ठोस पहल करनी चाहिए। पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने जल गुणवत्ता पर जल के उपयोग व भौतिक-रासायनिक कारकों को विस्तारपूर्वक समझाता। कालेज के लीगल एडवाइजर सुमन नौटियाल ने डॉ. जल संरक्षण कानूनों पर चर्चा की। मैनेजिंग डायरेक्टर पवन नौटियाल ने भारत सरकार के ‘जल शक्ति अभियान’ पर जानकारी दी। आयुर्वेदिक कालेज के विभाग प्रभारी डॉ. भास्कर एवं डॉ. गरिमा सैनी ने जल पर वैदिक गुणों  पर आधारित सार्थक चर्चा की। संगोष्ठी में प्रथम स्थान बीएमएस की छात्रा कुमारी जानवी चंदोक, द्वितीय स्थान बीएड की छात्रा कुमारी ऊषा चौहान तथा तृतीय स्थान बीएससी नर्सिंग की छात्रा कुमारी कल्पना ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर बीएड प्रभारी नवीन कोठारी विजय लक्ष्मी, दीक्षा, राजेश कोहली, सोमेश डोभाल, नवीन नौटियाल, विपिन राणा, डॉ. नितिन भद्री आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *