December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की ली जरूरी बैठक, दिये आवश्यक निर्देश।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं को चाक-चोबन्द करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिए। यात्रा के सफल सम्पादन हेतु बिजली,पानी,सड़क आदि सभी व्यस्थायें दुरुस्त करने हेतु प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनएच को यात्रा से पूर्व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आलवेदर सड़क के अंर्तगत धरासू – सिलक्यारा तक जहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिए गए है वहां 30 अप्रैल तक ब्लैक टॉप के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड़ में सुरक्षात्मक कार्य,सारीगाड़ में सड़क चौड़ीकरण करने व चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र पर मय संसाधन सहित जेसीबी मशीन,पर्याप्त मजदूर तैनात रखने के निर्देश दिए। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर डैमेज रेन शेल्टर,रास्ते को दुरुस्त करने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए।

जिलाधिकारी ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु जरूरी दवाई,उपकरण उपलब्ध रखने के साथ ही पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती करने के निर्देश सीएमओ को दिए। सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि यात्राकाल के दौरान गंगोत्री धाम में डॉक्टरों सहित 9 लोगों की टीम लगाई जाएगी। वहीं यमुनोत्री धाम हेतु 14 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम में यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु की डेथ न हो इस हेतु सभी श्रद्धालुओं की जानकीचट्टी में गहनता से स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया जाय। तथा आपातकालीन सेवा के लिए दोनों धाम पर एम्बुलेंस भी उपलब्ध रखने को कहा। यमुनावैली को आपात स्थिति हेतु ब्लड बैंक की व्यवस्था सुनिश्चित हो इस हेतु एसडीएम बड़कोट एवं स्वास्थ्य विभाग को प्लान बनाने के निर्देश दिए। दोनों धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को यात्रा मार्ग पर आपात स्थिति में यात्रियों को खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तथा दोनों धाम के पड़ाव पर रसद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने व यात्रा के दौरान गैस सिलेंडर की किल्लत न हो इस हेतु पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये। इस हेतु यात्राकाल में झाला में अतरिक्त घरेलू गैस गोदाम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी यात्रा रूटों पर खाने- पीने की वस्तुओं के रेट निर्धारित करने को कहा। यात्रा के दौरान फूड सेफ्टी अधिकारी को नियमित खाने की गुणवत्ता चेक करने के निर्देश दिये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को घोड़ा खच्चर,डंडी-कंडी के रेट तय करने व यात्रा मार्गों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इस हेतु प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम निकट है,गर्मियों में लोगों को बिजली की जरूरत होती है इस हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कतई कटौती नही की जाय। तथा चारधाम यात्रा से पूर्व दोनों धाम में विद्युत संयोजन के साथ ही व्यवस्थाएँ दुरुस्त कर ली जाय। नगर निकाय बड़कोट,चिन्यालीसौड़,गंगोत्री को यात्राकाल में पर्याप्त साफ -सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्ग पड़ाव पर नगर पालिका,जिला पंचायत,सुलभ को शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण यात्रा पड़ाव पर भी सफाई की परस्पर व्यवस्था सुनिश्चित हो इस हेतु प्लान बनाने के निर्देश डीपीआरओ एवं परियोजना निदेशक को दिए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नही होने पर जिलाधिकारी ने माह मार्च का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी,डुंडा आकाश जोशी, बड़कोट चतर सिंह चौहान,पुरोला सोहन सैनी,परियोजना निदेशक संजय सिंह,सीवीओ डॉ प्रलयंकरनाथ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *