उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा।
1 min readउत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दे दिया है। पिछले तीन -चार दिनों से प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इस्तीफा दिए जाने की बात कही. उन्होंने बताया की किस तरह भाजपा ने उन्हें इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी और चार साल के कार्यकाल को महज 9 दिन रहे गए थे. उन्होंने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के बारे में कहा.. साथ ही उन्होंने बताया की कल भाजपा हेड क्वार्टर में विधानमंडल दल की बैठक है और बैठक में प्रदेश का नया मुख्य चुना जाएगा।