क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन पुर्व विधायक सजवाण की समापन की घोषणा।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : भटवाड़ी मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आज भष्करेश्वर क्रिकेट रनिंग ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। फाइनल में कुज्जन की टीम ने महासंग्राम भटवाड़ी की टीम को 3 विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच के कड़े मुकाबले में महासंग्राम भटवाड़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में मात्र 95 रन पर ऑल आउट हो गयी, लक्ष्य का पीछा करते हुए कुज्जन की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट खोकर फाइनल अपने नाम किया। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमे कुज्जन की क्रिकेट टीम अब्बल रही। टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिनके द्वारा फाइनल विजेता व उपविजेता सहित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सजवाण ने कुज्जन की टीम को बधाई देकर टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने आयोजक समिति को टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक समापन की बधाई देकर तमाम खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भटवाड़ी क्षेत्र में खेल गतिविधियों के लिए मिनी स्टेडियम की जरूरत को समझते हुए इसे अपनी प्राथमिकता में रखने की बात कही।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजीव नौटियाल, इंद्रेश नौटियाल, धनेश सेमवाल, अखिलेश सेमवाल सहित भटवाड़ी के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद रतुड़ी, पूर्व प्रधान राघवानंद नौटियाल, संजीव नौटियाल, अध्यापक रामचंद्र राणा, जफर अली खान, प्रकाश सेमवाल, लोकमणि रतुड़ी सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी एवं तमाम दर्शक मौजूद रहे।