आगामी क्रिसमस पर्व को लेकर केक मिक्सिंग समारोेह आयोजित किया।
मसूरी। जेपी रेजीडेंसी मैनर के प्रागंण में आगामी क्रिसमस सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है जिसकी शुरूआत केक मिक्सिंग समारोह से की गयी। इस मौके पर अतिथियों व पर्यटकों सहित निर्मला स्कूल के बच्चों ने केक मिक्सिग समारोह में प्रतिभाग किया।
केक मिक्सिंग समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने सूखे मेवे व वाइन को मिक्स कर केक मिक्सिंग समारोह का शुभारभ किया। इस मौके पर प्रतिभाशाली शेफ़्स की टीम मेहमानों को विभिन्न प्रकार की उत्सव सामग्री काले करंट, सुनहरी खुबानी, रम में भीगे अंजीर, ड्रंकन किशमिश, खजूर, कैंडीड संतरे के छिलके, कैंडीड अदरक, सूखी चेरी, टूटी फ्रूटी, कैंडीड कद्दू, और रम व ब्रांडी की भरपूर मात्रा में मिलाकर एक पारंपरिक क्रिसमस केक बनाने की आनंददायक प्रक्रिया शुरू की। इस मौके पर महाप्रबंधक पीयूष कपूर ने कहा कि क्रिसमस पारंपरिक क्रिसमस केक के बिना अधूरा है, और इसकी तैयारी सचमुच प्रेम का एक ऐसा श्रम है जो बहुत पहले से शुरू हो जाता है। केक मिक्सिंग समारोह उत्सव की भावना का स्वागत करने तरीका है जो खुशी, एकजुटता और आने वाले आनंदमय समय की प्रत्याशा का उत्सव है। त्योहार लोगों को एक साथ लाने का एक खूबसूरत तरीका होते हैं। पारंपरिक केक मिक्सिंग, जो सदियों पुरानी है, ऐसी ही एक आनंददायक परंपरा है। हमें खुशी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है जिसमें क्रिसमस पर्व व नया साल प्रमुख है जिसके लिए जेपी रेजीडंेसी हमेशा की तरह इस साल भी केक मिक्सिग समारोह का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्यार, सामाजिक एकता व खुशियों का पर्व है जिसे मिल कर मनाया जाता है। उन्होंने कहाकि इसके साथ ही यह सीजन पर्यटन सीजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी घूमने आते है ऐसे में उन्हे यहां बना यह केक परोसा जायेगा। इस मौके पर आरएम तनुज नैयर ने कहा कि किं्रसमस पर केक का विशेष महत्व होता है और यह केक विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे व वाइन को मिला कर बनाया जाता है जिसे बनाने में एक माह का समय लगता है व स्वाट में अनूठा होता है।
इस मौके पर विजय गुरूंग, आभा सैली, आर्यनदेव उनियाल, तनु उनियाल, विदूषी निशंक उनियाल, अजय मार्क, तनुज नायर, जनरल मैनेजर पीयूष कपूर, शेफ प्रकाश नेगी, यशपाल राणा, बेकरी शेफ प्रभु, सहित निर्मला इंटर कालेज के बच्चों सहित अतिथि व पर्यटक मौजूद रहे।
