बाँलीवुड अभिनेता पद्मश्री विक्टर बनर्जी को आखिर सीईओ लंढौर कैंट को क्यों लिखना पड़ा पत्र ?
1 min readमसूरी। लंढौर कैंट के लालटिब्बा क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों द्वारा सड़क पर कई जगह शराब पीकर हुड़दंग से स्थानीय लोग परेशान है, और किसी ने कुछ बोल दिया तो लोग लड़ाई -झगड़े पर उतर जाते है , इसको लेकर पद्मश्री बाँलीवुड अभिनेता विक्टर बनर्जी ने सीईओ कैंट को पत्र लिखकर सीसीटीवी लगाने की मांग की अभिनेता व पदमभूषण विक्टर बैनर्जी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र भेज कर मांग की है कि छावनी क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के वाहनों के रात के समय नंबर नोट किए जाए। उन्होने पत्र में कहा कि वर्तमान माहौल को देख कर व सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से सुझाव दिया गया है कि इस क्षेत्र में सीनियर सिटीजन रहते हैं व पर्यटक शराब पीकर शोर शराबा करते हैं इससे भय बना रहता है। अगर किसी से कुछ कहा जाय तो झगडा करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में छावनी परिषद से मांग है कि शाम को सात बजे से सुबह छह बजे तक जो भी पर्यटक वाहन चार दुकान से आगे लाल टिब्बा की तरफ जाता है व उसके वापस आने पर छावनी परिषद के सुरक्षा कर्मी अपनी गुमटी पर वाहनों के नंबर नोट करें, कहा अगर कभी कोई दुर्घटना या वारदात होती है तो पुलिस को उन तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं सुरक्षा कर्मियों की गुमटी पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाए जिसका खर्चा देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वह व उनकी पत्नी माया बैनर्जी वृद्ध है और ऐसे कई परिवार इस क्षेत्र में रहते हैं जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से नाइट विजन सीसीटीवी जरूरी हो गया है। विक्टर बनर्जी के निजी सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि पत्र कैंट कार्यालय में दिया गया है , और उम्मीद है कि इस दिशा में कैंट प्रशासन उचित कार्यवाही करेगी ।