पहाड़ो की रानी मसूरी में पर्वतीय गांधी इंद्रमणी बडोनी को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्वाजंलि
1 min read
मसूरी--उत्तराखंड राज्य निर्माण के पुरोधा और पर्वतीय गांधी के नाम से प्रसिद्व इंद्रमणी बडोनी की पुण्य तिथि पर शहर के विभिन्न संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों, राजनीतिक दलों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी और उनको याद किया ।
इंद्रमणी बडोनी विचार मंच द्वारा आयोजित श्रद्वाजंलि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संगठनो से जुड़े लोग पहुंचे और पर्वतीय गांधी को श्रद्वाजंलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने उत्तरांखड के गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने राज्य की लडाई को राज्य निर्माण तक पहुंचाया लेकिन वह अपने सपनों के राज्य को देख नहीं सके। उन्होंने राज्य आंदोलन को शुरू किया था उनकी बदौलत ही राज्य भी मिला। वक्ताओं ने कहा कि बडोनी के आंदोलन शुरू करने के बाद यह विश्व का सबसे बड़ा व पहला ऐतिहासिक आंदोलन बना जो स्वतः स्फूर्त था जिसका नेतृत्व किसी राजनैतिक दल या सामाजिक संस्था ने नहीं बल्कि जनता ने किया व किसी भी क्षेत्र से आने वाली आंदोलन की कॉल को सभी अमल में लाते थे।

