July 8, 2025

News India Group

Daily News Of India

एसडीएम के निर्देश पर सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगने से राहत।

मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार बढते सब्जियों के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर नगर प्रशासन ने अंकुश लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। एसडीएम के निर्देश पर अब सब्जियों के दुकानों में हर सब्जी की जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट लगा दी गई है।
लगातार सब्जियों के बढते दामों को लेकर जनता में बढतें आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सब्जियों के दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया है जिस पर नगर प्रशासन व पुलिस ने पूरे शहर की सब्जियों की दुकानों पर सब्जियों व फलों के दामों की रेट लिस्ट लगवा दी है ताकि ग्राहकों का शोषण न हो। सब्जियों के दुकानों में रेट लिस्ट लगने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि लगातार सब्जियों के दामों के बढने से आम लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो गई थी व देहरादून में प्रशासन हर रोज सब्जियों की लिस्ट जारी कर रहा है जिसमें थोक व फुटकर दोनों दाम लिखे होते हैं। स्थानीय निवासी दयाल सिंह ने कहा कि मसूरी में सब्जी के दाम बहुत अधिक होने से सब्जी लेना बहुत कठिन हो गया था व किसी तरह दाल आदि से गुजारा कर रहे थे लेकिन अब प्रशासन के द्वारा लिस्ट जारी करने पर राहत मिली है व अ बवह सब्जियों की दरों को देख सामान खरीद रहे हैं।