October 21, 2025

News India Group

Daily News Of India

कई स्थानों पर सीवर बहने से पर्यटन पर पड़ रहा बुरा प्रभाव।

मसूरी : गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों की रानी मसूरी में सीवर बहने की समस्याएं बढ़ने लगी हैैं जिसका प्रभाव पर्यटन पर पड़ रहा है। इन दिनों मसूरी के कई क्षेत्रों में सीवर बहने से लोगों को जहां दुर्गध से दो चार होना पड़ रहा है वहीं बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
गर्मी शुरू होते ही मसूरी के कई क्षेत्रों में सीवर का पानी सड़कों में बह रहा है। हुसैनगंज, मालरोड, लंढौर रोड सहित अन्य स्थानों पर भी सीवर बहने से समस्या पैदा हो गई है। बहता सीवर जहां आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है वहीं वाहनों के आने से छींटे कपड़ों पर पड़ रहे हैं। जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है। स्थानीय निवासी विनोद ने बताया कि हुसैन गंज में बहते सीवर से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है व आने जाने वालों सहित वाहनों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने कहा कि मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण मालरोड पर चल रहे निर्माण कार्य का मलवा सीवर लाइनों में आ जाने से लाइने चोक हो गई है। जिसके कारण कई स्थानों पर सीवर बह रहा है लेकिन सीवर बहने का पता लगने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर सीवर लाइन खोलने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को परेशानी न हो।