भव्य होगा गंगनानी में होनें वाला बसंत मेला – बिजल्वाण

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के गंगनानी (बड़कोट) में आयोजित होने वाले बसंत मेले को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित हुयी, जिसके अंतर्गत कुंड की जातर (बसंत मेला गंगनानी) के भव्य एवं दिव्य आयोजन का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुंड की जातर का आयोजन 13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक करवाने का निर्णय लिया गया,जिसमें जनपद व प्रदेश स्तर के कलाकारों के द्वारा विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र तो रहेंगी ही इसके साथ माघ मेला उत्तरकाशी के समान ही इस मेले को भी स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्यप्रद एवं जन हितैषी रूप दिया जाएगा।
क्षेत्र की ऐसी प्रतिभाएं जो खेल कूद के क्षेत्र में आगे आना चाहती हैं उन्हें भी एक सुदृढ़ मंच प्रदान करने हेतु विभिन्न खेल कूद से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
इस बैठक के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि (ओजरी वार्ड) सुनील कुमार , तहसीलदार , पुलिस प्रशासन व जिला पंचायत से अधिकारी /कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य उपस्थित रहे।