July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

चारधाम यात्रा की तैयारीयों को लेकर अधिकारीयों को जिलाधिकारी ने दुरूस्थ करने के दिये निर्देश।

1 min read

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आगामी चारधाम यात्रा एवं मानसून काल को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्रांर्गत नालों एवं नालियों की सफाई के लिए बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश नगर पालिका एवं सड़क महकमें को दिए। ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानसून काल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें।
शनिवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जहां जलभराव की स्थिति रहती है उन नालों एवं नालियों को सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करें। ताकि वहां बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा सकें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग,एनएच, पीएमजीएसवाई एवं बीआरओ को भी निर्देश दिए है कि मुख्य सड़क मार्ग से लगी नालियों एवं कलवट,स्कवर आदि की भी सफाई कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात में सड़क मार्ग पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें। जिलाधिकारी ने सभी ईओ एवं सड़क महकमें के अधिकारियों को गम्भीरता से अपने-अपने क्षेत्रांर्गत की सभी नालियों एवं नालों की चरणबद्ध रूप से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त स्वच्छता अभियान का अनुश्रवण के निर्देश सम्बंधित एसडीएम को दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को भी ग्रामीण बाजारों में नाली एवं नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,डुंडा मीनाक्षी पटवाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल एवं वर्चुअल के माध्यम से एसडीएम पुरोला जितेन्द्र कुमार एवं एसडीएम बड़कोट देवानन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

2 thoughts on “चारधाम यात्रा की तैयारीयों को लेकर अधिकारीयों को जिलाधिकारी ने दुरूस्थ करने के दिये निर्देश।

  1. I love how this blog gives a voice to important social and political issues It’s important to use your platform for good, and you do that flawlessly

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *