July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

रोपवे कंपनी ने अधिकारियों के साथ किया शिफन कोर्ट का निरीक्षण, निर्माणाधीन गढवाल सभा के भवन के बारे में हुई चर्चा।

मसूरी : पुरूकुल मसूरी रोपवे के लिए चयनित शिफन कोर्ट का पर्यटन विभाग के अधिकारियों एवं रोपवे कंपनी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया वहीं इस योजना की भूमि पर निर्माणाधीन गढवाल सभा के भवन के बारे में भी चर्चा की गई।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि पुरूकुल से मसूरी के लिए बनने वाली रोपवे के लिए चयनित पर्यटन विेभाग की सिफने कोर्ट की भूमि का रोपवे निर्माण की कंपनी स्काई कार के अधिकारियों ने मौके पर जाकर भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया व साथ ही ड्रोन सर्वे भी कराया गया। उन्होंने बताया कि रोपवे के लिए 4.25 एकड़ भूमि रोपवे के लिए कंपनी को दी जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस भूमि पर गढवाल सभा का निर्माणाधीन भवन भी है लेकिन यह भूमि रोपवे कंपनी को दी जानी है जिसके लिए गढवाल सभा के भवन के लिए कोई बीच का रास्ता निकाला जायेगा ताकि गढवाल सभा का भवन दूसरे स्थान पर बनाया जा सके। इसके लिए गढवाल सभा के पदाधिकारियों से प्रस्ताव मांगा गया है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन ंिसह मल्ल ने कहा कि जिस भूमि पर रोपवे बननी है वहां पर गढवाल सभा का निर्माणाधीन भवन है जिसकेे लिए जिस कंपनी को पीपीपी मोड में निर्माण का कार्य दिया गया है उनसे वार्ता की गई कि गढवाल सभा के भवन का निस्तारण किस तरह होगा। इस पर उन्होंने भरोसा दिया कि यह स्थान रोपवे के लिए है इसके लिए या तो कंपनी पैसा देगी या कहीं दूसरी जगह उनको भवन आदि दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गढवाल सभा इस संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी कि गढवाल सभा भवन, धर्मशाला व स्कूल आदि के लिए कहीं ऐसी भूमि तलाशी जाय जो रोड लेबल पर हो जिसमें पार्किग भी बने व सभा को भवन सहित धर्मशाला आदि भी बन जाये इसका प्रस्ताव दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गढवाल सभा नहीं चाहती कि मसूरीे के पर्यटन को बढावा देने के लिए रोपवे का कार्य रूके लेकिन सभा यह भी चाहती है कि गढवाल सभा को कोई अन्याय न हो। इस मौके पर उप निदेशक पर्यटन सीमा नौटियाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नगर अभियंता रमेश बिष्ट, गढवाल सभा के भगवान सिंह धनाई, वीरेंद्र कैंतुरा, भगवती प्रसाद सकलानी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *