July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – गुरू नानक स्कूल व संत निरंकारी मिशन ने गांधी व शास्त्री जयंती पर चलया स्वछता अभियान।

मसूरी : गुरू नानक फिफत सेंटेनरी स्कूल ने गांधी जयंती के अवसर पर मसूरी के निकटवती सिया गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली वहीं संत निरंकारी मिशन ने भी गांधी जयंती पर व्यापक स्वछता अभियान चलाया व मालरोड सहित केमल्स बैक रोड पर मिशन के स्वयं सेवकों ने सफाई की।
गुरू नानक फिफत सेंटेनरी स्कूल के एनसीसी कैडटों ने मसूरी के निकटवर्ती सिया गांव गये व वहां जाकर स्वच्छता रैली निकाली व ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। वहीं एनसीसी कैडटों ने गांव व आसपास सफाई अभियान चलाया व बड़ी मात्रा में  कूड़ा एकत्र किया। इस मौके पर एनसीसी कैडटों ने गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उन्हें स्वच्छता अभियान के लिए प्रमाण पत्र भी दिए गये।

वहीं दूसरी ओर गांधी एवं शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में बाबा हरदेव सिंह मार्ग कैमल्स बैक रोड, व माल रोड पर मुख्य सड़क व आस पास के क्षेत्र में संत निरंकारी मिशन के ने सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया। जिसमें संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देश से पूरे भारतवर्ष में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। मसूरी के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के निर्देश पर मसूरी के संत निरंकारी भवन की संगत व सेवादल ने मिलकर सफाई कार्यक्रम किया।

इस मौके पर  मसूरी ब्रांच के ज्ञान प्रचारक हेमराज शर्मा एव सेवा दल अधिकारी सुमित कंसल सहित हरपाल खत्री, दिनेश कोली, घनश्याम, मनोज निराला, उज्ज्वल थापा, सार्थक, सतवीर, मनमोहन पोपली, रोबिन, जगदीश प्रसाद, करण बहादुर, रमेश कुमार, टोनी सैनी, शिवा, अनीता शर्मा, पुष्पा, दीक्षा, श्रुति, सविता, पुष्पा भट्ट, कनिका, गायत्री देवी, पूर्वी, प्रतिमा, अंचल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *