36घंटों से लगातार हो रही है बर्फबारी, बर्फबारी से कुछ ऐसे हैं यहां के हाल।
रिपोर्ट – सोनू उनियाल
चमोली : पिछले 36घंटो से चमोली जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है,जिसके चलते पूरी सीमांत जोशीमठ ब्लॉक शीत लहर की चपेट में है।आज ताप मान में गिरावट आने से सुबह से ही जोशीमठ नगर में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है,वही भारी बर्फ बारी के चलते जहाँ जोशीमठ औली सहित मलारी बोर्डर रोड बाधित हो गई है अब तक पर्यटन नगरी औली में 5 फिट तक हिमपात होने से पर्यटकों और स्कीइंग और होटल व्यसाय से जुड़े स्थानीय युवाओं के चेहरे खिल गये हैं।आज भी पर्यटक रोपवे से बर्फबारी का लुफ्त उठाने औली पहुचे हैं। पर्यटक बर्फबारी में औली की वादियों में बर्फबारी के बीच ही गरबा खेल खुशियां मना रहे हैैं। आप देख सकते की केसे बर्फ बारी के बीच ये पर्यटक जमकर बर्फीला गरबा खेल एन्जॉय कर रहे हैं।